स्वदेश लौटना चाहते हैं माल्या

Vijay_Mallya_newsबिजनेस डेस्क। विजय माल्या भारत लौटना चाहते हैं लेकिन पासपोर्ट रद्द किए जाने के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। उनके वकील ने यह बात शुक्रवार को चीफ मैट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट की अदालत में कही। यहां माल्या के खिलाफ विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के मामले में समन से बचने का केस चल रहा है। बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्टर माल्या इन दिनों लंदन में हैं। माल्या के वकील ने अर्जी दाखिल करके पेशी से छूट की मांग की। उन्होंने माल्या का ईमेल दिखाया, जिसमें लिखा कि मैं अदालत और देश की न्यायिक व्यवस्था का बहुत सम्मान करता हूं। हालांकि मौजूदा हालात में अदालत के आदेश का पालन नहीं कर करे हैं।