खूबसूरत वादियां और खुला आसमान: ऊटी की है पहचान

ootyफीचर डेस्क। पर्वतीय स्थलों की रानी ऊटी का वास्तविक नाम उदगमंडमल (उधागामंदालम) है। दक्षिण-भारत के राज्य तमिलनाडु में स्थित ऊटी दक्षिण भारत का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। खूबसूरत वादियां और खुला आसमां देखने का नजारा कुछ ओर ही होता है। ऊटी की खूबसूरत वादियों को देखकर आप भी चौक जाएंगे। यहां का वातावरण ही कुछ ऐसा है। यहां की मनमोहक पहाडियां और ठंडी-ठंडी हवा पर्यटकों को दिवाना बना देती है। यहां पर हर कोई इसके नशे में डूबकर अपने महबूब के साथ रोमांस करना चाहेगा। और हनीमून के लिए तो इससे बेहतर और रोमांटिक जगह हो ही नहीं सकती है।
ऊटी हनीमून के लिए बेहतर जगह है। यहां पर आने वाले नवविवाहित कपल पहाडिय़ां और खूबसूरत नजारों को देखकर मोहित जा जाते है। आप कल्पना कीजिए आप दोनों नई जिंदगी का खूवाब लिए एक दुसरे को करीब से जाने के लिए उत्सुक हैं और ऐसे में इतनी सुंदर ताजगी से भरी यह जगह तो मानो आपके प्यार पर परवान चढ़ा देगी। एक दुसरे का हाथ पकड़े आप कब इन हसीन वादियों और सुंदर नजारों के बीच खुद को भुला बैठेंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। ऊंटी के सुंदर नजारे देखकर लोग अपनी सुधबुध खो बैठते हैं। प्राकृतिक सुंदरता को अगर देखना है तो ऊटी की ओर कूच करना होगा।