श्रीनगर में प्रदर्शन कर रहे दो लोगों की मौत

KASHMIR_BURHAN_PROTEST_श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों की तरफ से पैलेट गन से फायरिंग किए जाने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि शोपियां जिले में आंसू गैस का खोल लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई। शोपियां में यवर अहमद की मौत हुई, जबकि अनंतनाग में 26 वर्षीय शख्स की जान गई।
गौरतलब है कि 8 जुलाई को हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही घाटी में तनाव है। हिंसक प्रदर्शन और झड़पों में अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 हजार के करीब लोग घायल हैं और उनमें से भी काफी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान हैं। घाटी के ज्यादातर इलाकों में लगातार कफ्र्यू जारी है और स्कूल-कॉलेज करीब दो महीने से बंद पड़े हैं।
केंद्र और राज्य सरकार लोगों से कई बार घाटी में शांति बनाए रखने की अपील कर चुकी है। पिछले दिनों केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल ने घाटी का दौरा कर लोगों से बात करने की कोशिश की थी साथ ही लोगों से घाटी में हिंसा छोड़कर विकास के रास्ते पर चलने की अपील की थी।