मैक्सवेल का धमाका: 18 गेंदों में ठोंका पचासा

maxwellखेल डेस्क। ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में एक और धमाका किया। अपनी इस पारी के दम पर मैक्सवेल ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे खिलाड़ी बन गए साथ ही टी 20 प्रारूप के इस रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में मैक्सवेल ने महज 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैक्सवेल ने 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से मात्र 18 गेंदों में अद्र्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसी के साथ अपने तथा डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की। मैक्सवेल ने इससे पहले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। वॉर्नर ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में इस कारनामे को अंजाम दिया था। वैसे अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2007 टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में यह कारनामा किया था।