सबरंग की हीरोइन बनी स्पेनिश गर्ल सोनिया

sabraungअनिल बेदाग। बॉलीवुड में विदेशी बालाओं को लेने का ट्रेंड कोई नया नहीं है। सालों से इनकी मौजूदगी परदे पर अपनी चमक दिखाती रही है। भले ही हर हसीना की चांदनी चार दिन की रही हो। फिल्ममेकर्स भी इन्हें अपनी फिल्मों में महत्व देते रहे हैं क्योंकि इससे उनकी फिल्मों की चमक या कहें कि आकर्षण बढ़ जाता है। आइटम गीतों में इन परदेसी हसीनाओं के जलवे नजऱ आते रहे हैं। आइटम डांस करने वाली ब्रिटिश मॉडल स्कॉरलेट मेलिश विल्सन के अलावा इस कतार में परदेस से आई गिसेली मोंटेरियो, बारबरा मोरी, एमी जैक्सन, नतालिया कौर, एंजिला जॉनसन, क्रिस्टीना अखीवा, एमा ब्राउन गैरेट, स्टेफनी क्लाउडिया, जिसेल ट्रैबेट बैथल, नौरी आदि कई विदेशी सुं?दरियां हैं, जो कुछ कर दिखाने के मकसद से भारत आईं। बॉलीवुड में इन्होंने अपना जलवा भी दिखाया, पर बात फिर वहीं की वहीं आ जाती है कि ये हसीनाएं यहां लंबी पारी क्यों नहीं खेल पातीं। लेकिन नहीं, संगीतकार राज वर्मा दावा करते हैं कि हमारी पिफल्म ‘सबरंगÓ की हीरोइन स्पेनिश गर्ल सोनिया लिनारेस रूपहले परदे पर लंबी पारी खेलने वाली हैं।
अब तक हिंदी फिल्मों में विदेशी बालाओं को कम महत्व के रोल जरूर मिलते रहे हैं, पर अहम किरदार या कहें कि पिफल्म की हीरोइन बनने का अवसर नहीं मिला। उत्तम फिल्म्स, कृति एंटरटेन्मेंट और राज वर्मा एन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म ‘सबरंगÓ में कुछ तो ऐसा खास होगा कि फिल्ममेकर्स को हीरोइन के तौर पर विदेशी कन्या का चुनाव करना पड़ा। जी हां, इस बार स्पेनिश गर्ल सोनिया लिनारेस की तकदीर बदलती दिख रही है क्योंकि फिल्म सबरंग की वह लीड एक्ट्रेस हैं। निर्देशक हैं निरंजन भारती और फिल्म का संगीत दिया है राज वर्मा ने। फिल्म के जरिए यह मैसेज देने का प्रयास किया गया है कि आप अपने देश में रहकर ही विश्वव्यापी पहचान कायम कर सकते हैं।