एनपीएस का फंड मैनेज करने के लिए पीएफआरडीए ने मंगाए आवेदन

pfrdaनई दिल्ल (आरएनएस)। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने नेशनल पेंशन स्कीम के तहत आए फंड को मैनेज करने के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह निजी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए होंगे जिनके पास अब पहले के मुकाबले ज्यादा विकल्प होंगे। पेंशन नियामक अगले 5 सालों के लिए 10 फंड मैनेजर की नियुक्ति करेगा। इसमें कम से कम एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी भी शामिल होगी। मौजूदा समय में प्राइवेट सेक्टर के लिए 8 पेंशन फंड उपलब्ध हैं।
1. एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट
2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पेंशन फंड मैनेजमेंट
3. कोटक महिंद्रा पेंशन फंड
4. एलआईसी पेंशन फंड
5. रिलायंस कैपिटल पेंशन फंड
6. एसबीआई पेंशन फंड
7. यूटीआई रिटायरमेंट साल्यूशंस
8. बिरला सन लाइफ पेंशन मैनेजमेंट
मौजूदा पेंशन फंड प्रबंधक भी 11,000 करोड़ रुपए के निजी क्षेत्र के एनपीएस कोष का प्रबंधन करने के लिए बिड कर सकते हैं। पीएफआरडीए 10 आधार अंक (बीपी) प्रति वर्ष, के रूप में 1 बीपी निजी क्षेत्र के एनपीएस के तहत मौजूदा खिलाडिय़ों ने आरोप लगाया की तुलना में एक सुधार पर फंड प्रबंधन शुल्क पर एक छत डाल दिया है। पीएफआरडीए ने अब फंड मैनेजरों के लिए चार्ज सी ऊपरी सीमा को बढ़ाकर अब 10 बेसिस प्वाइंट कर दिया है, जो पहले 1 बेसिस प्वाइंट था। अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) दस्तावेज बीते शनिवार को जारी किया गया था और पेंशन फंड को अपनी बिड प्रस्तुत करने के लिए 17 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।