नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद बदली भारत की इमेज: जे पी मॉर्गन

jp-morgan

नई दिल्ली (आरएनएस)। वित्तीय सेवाएं देने वाली ग्लोबल कंपनी जे पी मॉर्गन के चेयरमैन और सीईओ जेमी डाइमन ने कहा है कि एक ओर जब दुनिया में खलबली मची है उसी वक्त भारत की ग्रोथ स्टेबिलिटी दिखा रही है, ऐसे में भारत का जश्न मनाना गलत नहीं है। आपको बता दें कि साल 2008-09 के वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान जेपी मॉर्गन पर आंच नहीं आई थी। उस वक्त जेमी डाइमन ही इस बैंक के बॉस थे। डाइमन ने ये सारी बातें इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहीं हैं। डाइमन ने भारत को दुनिया का चमकता हुआ सितारा बताते हुए कहा कि भारत की ग्रोथ दुनिया में आज सबसे तेज है। उन्होंने कहा कि यहां बदलाव हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक तिमाही और इस साल में क्या होता है इसकी उन्हें परवाह नहीं है, वो किसी भी देश को 20 से 30 साल की ग्रोथ के नजरिए से देखते हैं और इस लिहाज से भारत बेहतर कर रहा है। भारत की इकॉनमी की तारीफ करने वाले डाइमन इकलौते ग्लोबल लीडर नहीं हैं। उनसे पहले भी बार्कलेज के जेस स्टेली और डीबीएस बैंक के पीयूष गुप्ता भी भारत की सराहना कर चुके हैं। इन तीनों लीडर्स का मानना है कि भारत में ऊंचे स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म हुआ है जिसके कारण विदेशी निवेशकों का भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इतना ही नहीं इन्होंने सरकार के सुधार जारी रखने और बैंकों की बैलेंस सीट को साफ सुथरी रखने की पहल की भी प्रशंसा की है। भारत के प्रति डाइमन के सकारात्मक नजरिए की वजह सरकार का सीधे बैंक अकाउंट में सब्सिडी देना और गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की इमेज वैश्विक निवेशकों के बीच बदली है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ बड़े देशों की तुलना में बेहतर है।