सेना की कार्रवाई: 10 आतंकी हलाक

pak borderश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने मंगलवार को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना बॉर्डर पर मूवमेंट और बढ़ा दिया है। सीमा पर हेलिकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है।
पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए उसी स्थान पर गोलीबारी की जहां रविवार को सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में 18 जवान शहीद हो गये थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से नियंत्रण रेखा पार कर उरी सेक्टर में दाखिल हो रहे आतंकवादियों के एक समूह को देख उन्हें रूकने की चेतावनी दी और आत्मसमर्पण के लिए कहा जिस पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया।
सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक सेना का अभियान जारी था। सेना के यह ऑपरेशन उड़ी के लक्षीपुरा इलाके में चल रहा है। इस इलाके में अभी 7 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।