राहुल बोले: माया-मुलायम का रिमोट मोदी के हाथ में

rahul-gandhi lkoनई दिल्ली/लखनऊ। यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रोड शो कर रहे थे, तभी उनके ऊपर एक शख्स ने जूता फेंक दिया. हालांकि जूता राहुल गांधी को नहीं लगा और पुलिस ने तुरंत जूता फेंकने वाले शख्स को हिरासत में लिया। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई भारी चूक देखने को मिली. यहां रोड शो कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज एक शख्स ने जूता फेंकने की कोशिश की. खबरों की मानें तो राहुल सीतापुर के शांतिनगर मुहल्ले से जैसे ही रोड शो के लिए पहुंचे, हरिओम नाम के शख्स ने ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कुछ दूरी से उन पर जूता फेंक दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए सिटी थाने ले गये. खबरों के मुताबिक राहुल गांधी पर जूता फेंकने वाले शख्स का नाम हरिओम मिश्रा है. हरिओम का कहना है कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में कुछ नहीं किया और अब राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह किसानों का कर्ज माफ करेंगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस शख्स ने राहुल पर यह कहते हुए जूता फेंका कि रोड शो बेकार का तमाशा और दिखावा है. पुलिस ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है. वह किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता है. फिलहाल राहुल गांधी पर जूता फेंकने वाला शख्स पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। तो वहीं इस हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अभी हम बस से आ रहे थे किसी ने मेरे ऊपर जूता फेंका, मुझे लगा नहीं। उत्तर प्रदेश में देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपने अभियान के दूसरे चरण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखते हुए सोमवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथों में है. अमौसी हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. हवाईअड्डे पर उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पूर्व सांसद राजा राम पाल और विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने किया. इसके बाद उनका काफिला सीतापुर की ओर रवाना हो गया. सीतापुर से पहले भिटौली में उन्होंने छोटी सी सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश की दो पार्टियों के दिग्गज मायावती और मुलायम सिंह का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है. उन्होंने कहा कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती और मुलायम सिंह यादव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लडऩे का दम नहीं है. सिर्फ कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने में सक्षम है।