पढ़ेगा बंगाल तो बढेगा बंगाल: नाजिय़ा इलाही खान

kolकोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के अंतर्गत स्थित बरासात में गोलाबाडि़ स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज सोमवार 26 सितंबर को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के साथ गरीबों में कपड़ों का वितरण और गरीब मरीजों के स्वास्थ्य और आंख परीक्षण के साथ रक्त दान शिविर भी लगाया गया एव अंत में सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फोरम फॉर आरटीआई एक्ट एंड एंटी करप्शन की प्रमुख प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता नाजयि़ा इलाही खान उपस्थित थीं। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा के संबंध में गोलाबाडि़ स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के काम काज की सराहना की और कहा कि अब पश्चिमी बंगाल की छवि बदलने लगी है, जिलों में शिक्षा का दीप घर घर जल रहा है, आवयशकता केवल इतनी है कि हम सब मिलकर शिक्षा की इस दीप की रक्षा करें और उसकी लो तेज करैं, अगर हम सब मिलकर थोड़ा सा परिश्रम और करलें तो शिक्षा के छेत्र में बंगाल पूरे भारत में सबसे आगे निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि पढ़ेगा बंगाल तो ही बढेगा बंगाल। हम शिक्षा के महत्व को समझें और पढऩे की इच्छा रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करैं, उनकी सफलता पर उन्हें सम्मान दें तो इस से ना केवल उन में उत्साह उत्पन्न होगा बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।