ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में इस बार केवल 2500 लोगों को ही प्रवेश

globel-investभोपाल (आरएनएस)। इंदौर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 24 दिन बचे हैं। तारीख नजदीक आते ही इसकी तैयारियां भी अंतिम चरण की ओर हैं। इस बार सिर्फ 2500 लोगों को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में एंट्री दी जाएगी, जबकि पिछली बार 7 हजार लोगों ने समिट में हिस्सा लिया था। सात हजार लोगों की भीड़ में अव्यवस्था होने से इस बार प्रतिभागियों की संख्या कम कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक 2014 में जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे, उनमें से ज्यादातर लोगों को समिट में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया था। इस बार चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रण भेजा जाएगा। 2014 की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में ऐसे लोग भी शामिल थे, जिनका नया बिजनेस या निवेश को लेकर कोई रुझान नहीं था। वहीं ज्यादा लोगों की मौजूदगी की वजह से कई ऐसे प्रतिभागियों से संपर्क नहीं हो सका, जो निवेश करना चाहते थे। जीआईएस आयोजन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक समिट में 500 विदेशी डेलीगेट्स आएंगे। विदेशी डेलीगेट्स की जानकारी संबंधित देशों के दूतावासों से शेयर की जा रही है। समिट में ब्रिटेन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान सहित करीब 15 देशों के औद्योगिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।