कैग कृषि आय बताकर टैक्स चोरी करने वालों का भी करेगा ऑडिट

tax defaltनई दिल्ली (आरएनएस)। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) कृषि आय बताकर टैक्स चोरी के मामलों का भी ऑडिट करेगा। हाल ही में आयकर विभाग ने कृषि आय बताकर टैक्स चोरी को लेकर चिंताए जाहिर की थीं। ऑडिटर ने वित्त मंत्रालय से एग्रीकल्चर इनकम बता टैक्स छूट पाने वालों की जानकारी मांगी है।
वित्त मंत्रालय के डेटा के अनुसार 2013-14 के दौरान चार लाख लोगों ने कृषि आय बता टैक्स छूट पाई। इस तरह 2013-14 में 9,338 करोड़ रुपए की कृषि आय को टैक्स से छूट दी गई। यह डिटेल्स नवंबर 2014 तक टैक्स रिटर्न भरने वालों की हैं।
2013-14 में कृषि आय पर छूट पाने वाली टॉप 10 संस्थाओं का 628 करोड़ रुपए टैक्स माफ हुआ था।