जियो से बगावत पर मिला जुर्माना: ट्राई ने लगाया 3 हजार करोड़

reliance-jio-बिजनेस डेस्क। दूरसंचार रेग्युलेटर ट्राई ने टेलीकॉम मंत्रालय से एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया टेलीकॉम कंपनियों से तकरीबन 3,000 करोड़ रुपये जुर्माना लगाने की सिफारिश की है. ट्राई ने कंपनियों पर ये जुर्माना नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को पर्याप्त इंटरकनेक्ट प्वाइंट मुहैया ना कराने की वजह से लगाने को कहा है. ट्राई की सिफारिश के तहत वोडाफोन पर प्रति सेक्टर 50 करोड़ रुपये के लिहाज से 21 सेक्टर के लिए 1050 करोड़ रुपये का जुर्माना, एयरटेल पर प्रति सेक्टर 50 करोड़ रुपये के लिहाज से 21 सेक्टर के लिए 1050 करोड़ रुपये का जुर्माना और आइडिया पर प्रति सेक्टर 50 करोड़ रुपये के लिहाज से जुर्माना लगाया है।