एयरएशिया ने पेश किया नया ऑफर, 899 रुपये में करें विमान यात्रा

Air-Asiaनई दिल्ली (आरएनएस)। किफायती उड़ान सेवा देने वाली एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने विमान यात्रियों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसमें कंपनी टैक्स सहित महज 899 रुपये में विमान टिकट दे रही है.
एयरएशिया इंडिया का यह ऑफर 6 नवंबर तक खुला है और इसके तहत 31 मार्च 2017 तक यात्रा पर छूट मिलेगी. इसके तहत इंफाल-गुवाहाटी रूट पर महज 899 रुपये में सफर कर सकते हैं.
कंपनी के इस खास ऑफर के तहत कोच्ची-बेंगलुरू रूट पर टिकट का दाम 999 रुपये से शुरू होता है, वहीं बेंगलुरु-गोवा रूट का टिकट 1199 रुपये में, गोवा-नई दिल्ली के बीच टिकट 3,199 रुपये और दिल्ली-बेंगलुरु के बीच विमान यात्रा का टिकट 2699 रुपये में मिलेगा.
इस बीच इस विमानन कंपनी से जुलाई-सितंबर के बीच यात्रा करने वालों की संख्या 5.89 लाख रही है, जो पिछले साल इसी अवधि के यात्रियों की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस तिमाही में उसने तीन नए मार्गों पर उड़ान सेवा शुरू की, जबकि उसकी कुल सीटों की संख्या 23 प्रतिशत बढ़कर 6.72 लाख हो गई. यह तीन नए मार्ग बेंगलुरु-गुवाहाटी, बेंगलुरु-हैदराबाद और हैदराबाद-गोवा हैं.
एयरएशिया टाटा संस और मलेशिया की सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया बरहाद का एक संयुक्त उपक्रम है.