खुशखबरी: यूपी में खुलेंगी 600 गैस एजेंसियां

gas cyenबिजनेस डेस्क। भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश में 600 और नई गैस एजेंसियां खोली जायेंगी। यह एजेंसी दिवाली पर जारी हुए 400 विज्ञापन के अलावा होंगी। इस बावत सरकार ने तेल कंपनियों को आधिकारिक निर्देश जारी कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक सर्वे का कार्य इस सप्ताह से शुरू भी हो चुका है। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले इस कदम को राजनैतिक तौर पर देखा जा रहा है। परन्तु दिवाली के बाद मिल रहे इस तोहफो से जनता को जरूर फायदा होगा।प्रदेश में गैस उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के चलते डेढ़ से दो हजार गैस एजेंसियों की तत्काल आवश्यकता है। लेकिन दीपावली से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रदेश में 400 गैस एजेंसियां खोले जाने का ही विज्ञापन जारी किया था। जिससे अल्प रूप में ही जनता व उपभोक्ताओ को सुविधा मिलती। परन्तु पेट्रोलियम मंत्रालय ने सप्ताह भर के भीतर ही प्रदेश में 600 और गैस एजेंसियां खोलने का निर्णय लेकर सियासी धनुष से राहत का तीर छोड़ा है। सर्वे के कार्य में लगे अधिकारियोड्ड ने बताया कि एजेंसी का समय नहीं तय किया गया है कि वह कब आवंटित हो जायेंगी। हालांकि सर्वे की रिपोर्ट तत्काल मांगी गई है। जिसके के लिए पूरी यूनिट को लगाया गया है। रिपोर्ट देने के बाद जल्द ही इसका विज्ञापन भी जारी होगा।