अमेरिका में जीती इंडियन मुस्लिम वूमेन

raheela22वाशिंगटन। अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट में भारतीय मूल की मुस्लिम महिला राहीला अहमद स्थानीय चुनाव में विजयी रहीं। विजयी प्रत्याशी के पिता भारत के और मां पाकिस्तान की हैं। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से अमेरिका में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और दु?व्र्यवहार की घटनाओं में बाढ़ आ गई है। ऐसे में आव्रजक एवं मुस्लिम विरोधी लोगों की बहुलता वाले मैरीलैंड में उनकी जीत बेहद महत्वपूर्ण है।
मैरीलैंड के प्रिंस जार्ज काउंटी में 23 वर्षीया राहीला अहमद स्कूल बोर्ड की दौर में विजयी हुई हैं। चुनाव में उन्होंने सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर को पराजित किया है। दोनों के बीच 15 फीसद मतों का प्रभावी अंतर रहा। इससे चार वर्ष पहले 2012 में राहीला इस चुनाव में असफल रही थी। वह जिस जिले में रहती हैं वहां की 80 फीसद आबादी अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों की है।
न्यूयार्क में उबर के अरब मूल के मुस्लिम ड्राइवर को अमेरिकी नागरिक ने आतंकवादी कहा। अमेरिकी नागरिक ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने का हवाला देते हुए ड्राइवर को उसके मूल देश वापस भेजने की धमकी भी दी। दु?व्र्यवहार करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।