जियो का धमाका: अब डेढ़ साल उठाइये फ्री सर्विस का मजा

Reliance-jioबिजनेस डेस्क। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ लगातार अपने यूजसज़् के लिए धमाकेदार प्लान लॉन्च कर रही है। ताजा खबर की मानें तो कंपनी अपने यूजसज़् को डेढ़ साल तक फ्री सविज़्स मुहैया कराएगी। हालांकि, यह सविज़्स एक नई योजना के साथ ही यूजसज़् को दी जाएगी। कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा है कि जिओ की सारी सेवाएं लगभग 15 महीने तक मुफ्त दी जाएंगी। यह योजना एक जनवरी 2017 से शुरू की जाने की संभावना है।
इस प्लान में सभी तरह की लोकल एसटीडी कॉल, 20जीबी 4जी डाटा, रात में अनलिमिटेड 4जी डाटा, 40 जीबी वाइ-फाइ डाटा और जिओ एप पर खरीदारी मुफ्त दी जाएगी।
कंपनी का मौजूदा प्लान दिसंबर 2016 तक सभी ग्राहकों के लिए फ्री है। कंपनी ने कहा है कि उनकी नई योजना आईफोन6, आईफोन 6 एस , आईफोन एस प्लस, आईफोन एसई, आईफोन7 और आईफोन 7प्लस सभी के लिए होगी।
रिलायंस जिओ देशभर में फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग सेवा दे रहा है। मोबाइल सेवा के बाद रिलायंस ब्रॉडबैंड सविज़्स लाने की तैयारी में है।