माया बोलीं: मोदी ने नोट बंदी से पहले भाजपाईयों व पूंजीपतियों को मैनेज किया

mayawati-latestअशोक मिश्र,। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी से पहले पूंजीपतियो का कालाधन मैनेज किया है फिर बाद में नोटबंदी के फैसला किया। मोदी अपने फैसले से फकीर नही बने, बल्कि जनता को फकीर बना दिया। आगामी विधान सभा चुनाव में उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 90त्न लोग बीजेपी की नीतियो के विरोध मे नोटबंदी के फैसले से उबर नही पा रहे हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मायावती अम्बेडकर स्मारक परिसर में बाबा साहब को श्रद्धांजलि करते हुये सपा -कांग्रेस और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया और बबुआ (अखिलेश यादव)के परिवार की तरक्की बाबा साहब की देन है।उन्होंने कहा कि सपा मुखिया बबुआ के परिवार की तरक्की बाबा साहब की देन है। उन्होंने कहा कि सपा परिवार एहसान फरामोश है। मुख्यमंत्री अम्बेडकर स्मारक मे लगी मूर्तियों पर अभद्र बयान देते है।स्मारक स्थल पर लगे पत्थरों को बबुआ पैसे की बर्बादी बताते हैं , ऐसा ही रहा तो एक दिन बबुआ देश में लगी सभी प्रतिमाओं पर तंज कसेगा। सपा मुखिया के बबुआ को अर्थहीन बाते करने से पहले सोचना चाहि कि क्या जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी मूर्तियां खड़ी नही है। मायावती ने कहा कि क्या जनेश्वर पार्क में लगी मूर्तियां अपना स्थान बदलती रहती है क्या ? स्मारकों पर खर्च की वसूली के लिए टिकट की व्यवस्था की ऐसी बातें सिर्फ के नासमझ बबुआ ही कर सकता है।गौर तालाब हो कि अखिलेश यादव ने अम्बेडर पार्क में मायावती द्वारा लगवायी गयी हाथी की मूर्तियों की यह कह कर खिल्ली उड़ायी थी कि बुआ की हाथियां ज्यों की त्यों खड़ी रहती हैं। मायावती ने कहा कि ये कभी बाबा साहब की जयंती पर छुट्टी कभी रद्द कर देते हैं और कभी लागू कर देते है।कांग्रेस-बीजेपी की नीतियां दलित विरोधी आरक्षण का मुद्दा बसपा ने कई बार संसद मे उठाया कांग्रेस – बीजेपी ने आरक्षण के मुद्दे को नहीं माना। दलित वर्ग बीजेपी के बहकावे मे न आए,मोदी राज में दलितों पर हुए अत्याचार को दलित समाज भुला नही सकता।बबुआ के राज में हुई मथुरा दादरी मुजफ्फरनगर कांड को भी लोग भूल नहीं सकते।बीजेपी ने बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर विवादित ढांचा गिराया। भाजपा एंड कंपनी चाहती किकोई धार्मिक स्थल सुरक्षित न रहें। भारतीय जनता पार्टीबाबा साहेब के सिद्धांतों की विरोधी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्च जाति के हैं,वोटों के खातिर नरेंद्र मोदी ने चोला बदला, मोदी ने उच्च लोगो के लिए दलितो का शोषण किया। आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सभी को एकत्रित होना जरूरी। मुस्लिम समाज के लोगों की सुरक्षा बाबा साहेब की देन आरएसएस और बीजेपी के लोगों को बाबा साहेब का संविधान पसंद नहीं। संघर्ष के बाद बाबा साहेब ने खुद को काबिल बनाया था । बाबा साहब ने लोगों को गुलामी से मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया।अंबेडकर पार्क में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित किया। हाईटेक प्रचार की शुरुआत करते हुए मायावती का आज का पूरा कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एलसीडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया ।