बजाज ला रही है पल्सर 135 सीसी की बाइक

bajaj135बिजनेस डेस्क। बजाज ऑटो अपनी पल्सर सीरिज को अब एक नया रूप देने की कोशिश में हैं। पल्सर 150 के बाद अब कंपनी अपनी पल्सर 135 को भी नए अवतार में ला रही है। पल्सर 135 को साल 2017 के लिए तैयार किया जायेगा। इस बाइक में नया पेंट और स्टीकर देखने को मिलेंगे जिनकी मदद से यह बाइक पहले से ज्यादा फ्रेश और नई लगेगी। नई पल्सर 135 के लुक्स में नयापन देखने को मिलेगा। बाइक की सीट,एग्जॉस्ट, और ग्रैबरेल, में नयापन देखा जा सकता है। नई पल्सर 135 के मीटर कंसोल में भी कुछ बदलाव इस बार किये गए हैं।
इंजन की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली पर हां इस बार इंजन -4 मानकों पर खरा उतरेगा इसके अलावा जैसे ही हमारे पास अन्य डिटेल्स आएगी हम आपके साथ शेयर करेंगे। मौजूदा पल्सर 135 की बात करें तो इसमें 134.66 का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 13.56 की पॉवर देता है 9000 हजार आरपीएम पर जबकि इसका अधिकतम टार्क 7500आरपीएम पर है।
बाइक का वजन 121 किलोग्राम है। बाइक का फ्यूल टैंक 8 लीटर का है। इस समय दिल्ली में मौजूदा पल्सर 135 की एक्स शो रूम कीमत 60,178 रुपये रखी गयी है।