चेन्नई में छापा: सुनार से एक कुंतल सोना बरामद

goldचेन्नई। इनकम टैक्स विभाग ने चेन्नई में ज्वेलर्स के घरों पर छापे मारकर करीब 100 किलोग्राम सोना जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को हुई जिसमें करीब 90 करोड़ रुपये कैश भी बरामद हुआ है। रिपोट्र्स के मुताबिक आयकर विभाग ने 8 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक 90 करोड कैश में 70 करोड नए नोट हैं। कहा जा रहा है कि मनी एक्सचेंज का बडा रैकेट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हाथ लगा है।कारोबारियों से आईटी की पूछताछ – रिपोट्र्स के मुताबिक, ये पैसा मनी एक्सचेंज रैकेट में इस्तेमाल बताया जा रहा है। – ढ्ढञ्ज के अफसर पकडे गए व्यापारियों शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम से पूछताछ कर रहे हैं।