आईबी ने शुरू की आईपीएस अधिकारी की सुरक्षा मांग की जांच

amitabh ips
लखनऊ। भारत सरकार की खुफिया एजेंसी आईबी ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर के सुरक्षा के खतरे के बारे में अपनी जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश सरकार से बार-बार सुरक्षा मांगे जाने के बाद भी कोई सुरक्षा नहीं दिए जाने और मुलायम सिंह यादव धमकी के बाद खतरा बढ़ जाने के बाद श्री ठाकुर ने 12 जुलाई को गृह मंत्रालय, भारत सरकार जाकर अपनी और अपनी पत्नी की सुरक्षा हेतु केन्द्रीय सुरक्षा दिए जाने का निवेदन किया था। जहां गुरुवार को आईबी के अधिकारियों ने अमिताभ और नूतन से उनके घर पर मुलाकात कर उनकी सुरक्षा और उनसे स बंधित सभी प्रकार के खतरों की जानकारी ली।