जमीन अधिग्रहण कर किसानों को उत्पीडि़त कर रही सरकार :कांग्रेस

sc
लखनऊ। उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एससी माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की जमीनों को जिस प्रकार अधिग्रहीत कर रही है और किसानों को उत्पीडि़त कर रही है। तहसील से लेकर जिले तक वकीलों को एकजुट होकर किसानों और आम जनता के हितों के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होने कहाकि प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ वकील समुदाय को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होने आगे कहा कि वकीलों ने समाज के पीडि़तों की आवाज सदैव उठायी है और आज जिस प्रकार केन्द्र और प्रदेश की सरकार आम जनता के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है उसके खिलाफ आवाज बुलन्द करने के लिए वकीलों को आगे आना होगा। श्री माहेश्वरी कांग्रेस के विधि एवं मानवाधिकार विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मीडिया विभाग के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में वकीलों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज फि र इस देश को जाति और धर्म की ताकतों से बचाने के लिए अधिवक्ताओं को आगे आना होगा।