निपटा ले आज काम: बैंक रहेंगे तीन दिन बंद

bank-lineबिजनेस डेस्क। नकदी संकट के दौर में बैंकों की तीन दिन की छुट्टी फिर नकदी संकट बढ़ाएगी। आज खुलने के बाद बैंक शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे। जिन्हें नकदी की आवश्यकता है, उनके पास पैसा निकालने के लिए शुक्रवार का ही समय है। इसके बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे। बैंक हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है। 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार है। 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश और फिर सोमवार 12 दिसंबर को बारावफात की छुट्टी है।
ऐसे में बैंक तीन दिन बंद रहेंगे। बैंक बंदी के कारण शनिवार से सोमवार तक नकद निकासी का सारा दारोमदार एटीएम पर ही रहेगा। पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक अशोक दीक्षित ने आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक को मेल भेजकर इन तीन दिनों में एटीएम में अधिक कैश डलवाने और दिन में दो बार जांच कराने का अनुरोध किया है ताकि एटीएम फीड करने वाली कंपनियां अपना काम सही से करें।