अगुस्ता वेस्टलैंड मामले में पूर्व एयर फोर्स चीफ गिरफ्तार

sp-tyagiनई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अगुस्ता वेस्टलैंड सौदा घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत तीन लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोगों में त्यागी के भाई संजीव त्यागी और उद्योगपति गौतम खेतान शामिल हैं। मई में सीबीआई ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के सिलसिले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से कई दौर की पूछताछ की थी।
सीबीआई ने त्यागी से दलालों से कथित रिश्तों, उनके इटली दौरों, हेलिकॉप्टर के लिए शर्तों में तब्दीली और उनके चचेरे भाई से रिश्तों को लेकर कई सवाल किए थे।
पूछताछ में त्यागी ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमेक्कैनिका के वरिष्ठ अधिकारियों से तब मुलाकात की थी, जब सौदे की बातचीत जारी थी। उन्होंने बताया था कि वह 15 फरवरी 2005 को फिनमेक्कैनिका के सीओओ जॉर्जिया जापा से दिल्ली में मिले थे।