जनधन खातों में पैसा जमा करने में यूपी सबसे आगे

JanDhanYojanaलखनऊ (आरएनएस)। क्या आपको पता है कि नोटबंदी के बाद अब तक देश के जनधन खातों में 28.973 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों में रुपये जमा करने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। इसके बाद पश्चिम बंगाल और राजस्थान और बिहार राज्य का नंबर आता है। नोटबंदी से पहले बिहार तीसरे नंबर पर था जो अब चौथे नंबर पर है। आठ नवंबर के बाद से जनधन खातों में 28,973 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि 7 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल 74 हजार 610 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक राशि 3.8 करोड़ जनधन खातों में सबसे अधिक 12,021.32 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में 2.44 करोड़ खातों में 9,193.75 करोड़ रुपये जमा हुए। इसके अलावा राजस्थान में 1.9 करोड़ रुपये जनधन खाते हैं जिसमें 6,291.1 करोड़ रुपये, बिहार में 2.62 करोड़ खातों में 6,160.44 करोड़ रुपये जमा थे। 25.58 करोड़ जनधन खाते हैं देश भर में और यूपी में अकेले 3.80 करोड़ जनधन खाते हैं। 1950 ऐसे खाते हैं जहां 3 लाख से ज्यादा रकम जमा हुई है। 40 ऐसे खातें हैं जिसमें 10 लाख से ज्यादा रकम जमा हुई है। 49 हजार की रकम जमा हुई है तमाम खातों में। 10 हजार रुपये अधिकतम निकासी की जा सकती है जनधन खातों से।