15 जगहों पर कल आधी रात तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

currencyनई दिल्ली (आरएनएस)। 500 के पुराने नोट गुरुवार आधी रात के बाद कहीं नहीं चलेंगे। सरकार ने 500 के पुराने नोटों के चलने की डेडलाइन 15 दिसंबर तक तय की थी। बता दें कि सरकार पेट्रोल पंप, रेलवे, सरकारी बसों, एयरपोर्ट और मेट्रो में भी 500 के पुराने नोटों का चलन बंद कर चुकी है। सरकारी अस्पताल, फार्मेसी, सहकारी भंडार से 5 हजार रुपए तक का सामान, मिल्क बूथ, श्मशान घाट/कब्रिस्तान, एलपीजी सिलेंडर, स्मारकों के टिकट 500 के पुराने नोटों से लिए जा सकते हैं। स्थानीय निकायों के बिल-जुर्माना, घर का बिजली/पानी का बिल, कोर्ट फीस, सरकारी दुकानों से बीज, सरकारी स्कूलों की दो हजार रुपए तक की फीस, सरकारी कॉलेजों की फीस, 500 रुपए तक का प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज और टोल प्लाजा पर पुराने 500 के नोट चलेंगे। लेकिन फास्टैग और क्रस्नढ्ढष्ठ रीचार्ज के लिए। 15 दिसंबर के बाद भी अगर 500 और 1000 का नोट है तो क्या करें आप 30 दिसंबर तक अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करा सकते हैं। जनधन खातों में जमा करने की लिमिट 50 हजार रुपए है। सेविंग खातों में पुरानी करंसी जमा कराने की कोई लिमिट नहीं है। अगर ढाई लाख रुपए से ज्यादा डिपॉजिट कर रहे हैं तो ये ध्यान रखें कि आपके पास अपनी रकम को जायज बताने से जुड़े दस्तावेज होने चाहिए। नहीं। बैंकों से ओवर द काउंटर एक्सचेंज बंद किया जा चुका है। सिर्फ आरबीआई के 19 सेंटर्स से एक्सचेंज हो रहा है। लेकिन 30 दिसंबर तक एक शख्स सिर्फ 2000 के पुराने नोट ही बदलवा सकता है। इसके बाद 31 मार्च तक आप कारण बताते एक हलफनामे के साथ आरबीआई सेंटर्स पर पुराने नोट बदलवा सकते हैं।