कांग्रेस ने जारी की पंजाब के 61 उम्मीदवारों की सूची

congress logoचंडीगढ। पंजाब में 2017 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक़ लिस्ट में 61 उम्मीदवारों के नाम हैं। बता दें कि पंजाब में कांग्रेस का मुकाबला अकाली-भाजपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी से । पिछले लोकसभा चुनाव में आप की वजह से कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी। अमरिंदर सिंह भी लड़ेंगे चुनाव पंजाब कांग्रेस प्रेसिडेंट कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी सूची में नाम है। वे पटियाला से चुनाव लड़ेंगे। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में चरणजीत सिंह चन्नी (चमकुर साहिब) और मनप्रीत बादल (बठिंडा) का भी नाम है। सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस राज्य की सभी 117 सीटों पर चुनाव लडऩे की इच्छुक है। कांग्रेस ने लिस्ट जारी करने से पहले कांग्रेस की चुनाव कार्य समिति की सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के साथ मीटिंग भी हुई। इसमें आप और बीजेपी-अकाली गठबंधन से लडऩे की स्ट्रेटजी पर बातचीत हुई।
आप ने अप्रैल में जारी की थी पहली लिस्ट आम आदमी पार्टी 91 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। पार्टी ने अप्रैल में ही 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। अकाली दल ने भी 65 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।