एटा में हादसा: 25 स्कूली बच्चों की मौत

accidentएटा। उत्तर-प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज रोड पर गुरुवार को घने कोहरे के चलते स्कूल बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 स्कूलों बच्चों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। बस जेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। इस पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। प्रशासन ने 20 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे उसके बाद भी स्कूल खुला हुआ था।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर जलजीत सिंह चौधरी का कहना है कि स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस के अंदर से सभी घायल स्कूली बच्चों को निकाल लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में रेफर किया गया है। चौधरी ने हादसे में 25 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है।
बच्चों के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसा इतना भीषण था कि पूरी बस क्षतिग्रहस्त हो गई है। चश्मदीदों का कहना है कि हादसे की वजह घना कोहरा है।