अयोध्या मामले की सुनवाई 1 अगस्त को

babri
रायबरेली। कोर्ट रिक्त होने के कारण अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में गवाही नहीं हो सकी। पक्षकारों के अधिवक्ताओं की उपस्थिति में रीडर ने 1 अगस्त की तिथि नियत की है।
6 दिसंबर 1992 को कार सेवा के दौरान थाना रामजन्मभूमि अयोध्या में गिराए गए विवादित ढांचा मामले में अब तक 52 गवाह पेश हो चुके हैं। मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा के नेता अशोक सिंघल, लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, साध्वी ऋतम्भरा अभियुक्त हैं। मामला 53वें गवाह के बयान के लिए नियत है। मामले की सुनवाई कर रहे विशेष मजिस्ट्रेट सूर्य प्रकाश ोसह की पदोन्निति के कारण सीबीआई कोर्ट पंद्रह दिन से रिक्त चल रही है। सीबीआई एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता उपस्थित हुए। किसी न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण न्यायालय रिक्त रही। रीडर ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 1 अगस्त नियत की है।