बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट: स्वामी, चौधरी प्रमुख चेहरे

bjp newलखनऊ। बीजेपी ने अपने उम्मीदारों की तीसरी सूची मंगलवार को जारी कर दी है। बीजेपी नेतृत्व द्वारा बाहरियों पर भरोसा लगातार बना हुआ है। लखनऊ की शहरी और ग्रामीण सीटों पर कई बाहरियों को बीजेपी में शामिल करने के बाद अब पार्टी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक आरके चौधरी को टिकट दे दिया है। इसके अलावा बसपा से आए स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना से टिकट मिल गया है। इसमें 67 प्रत्याशियों को उतारा गया है।
आपको बता दें कि आरके चौधरी पासी समुदाय के बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। लखनऊ और आसपास के करीब दर्जन भर जिलों में इनका बर्चस्व माना जाता है। क्योंकि लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली सरीखे जिलों में इस जाति की तादात अच्छी है और बसपा और कांशीराम के साथ रहते चौधरी ने अच्छी पैठ बनाई थी।
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी की राजनीति में सक्रीय होने के लिए इन्ही दलों के साथ मिलकर गठबंधन करना चाहते थे जिसमें चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती लेकिन जेडीयू यूपी की राजनीति में सक्रीय नहीं हो पाई।