गायत्री की पीठ पर सपा का हाथ: अमिता भी अड़ीं

gayatri prajaअमेठी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस की अमेठी से लडऩे की उम्मीदों को खारिज कर दिया। भले ही कांग्रेस और सपा का प्रदेश में गठबंधन हो गया है लेकिन सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से स्थानीय कांग्रेसियों ने दूरी ही बनाये रखी।
जनसभा में अखिलेश ने अपने कैबिनेट मंत्री और अमेठी से विधायक गायत्री की पीठ पर हाथ रख कर कहा कि गायत्री अमेठी से जीतेंगे और आस-पास की सीटों पर भी विजय दिलवायेंगे। इस अपील के बाद कांग्रेस की उन सभी संभावनाओं पर विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि गायत्री प्रजापति को अमेठी सीट छोडऩी पड़ सकती है।चुनावी जनसभा के दौरान अखिलेश अपने चुनावी घोषणा पत्र पर ही ज्यादा वक़्त तक बोलते रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने हर तरह की लड़ाई लड़ी है। उनका इशारा परिवार की लड़ाई की तरफ था। ख़ास बात जनसभा की ये भी रही कि कहीं शिवपाल या मुलायम का नारा लगता नजऱ नहीं आया। वहीं अमेठी में कांग्रेस की उम्मीदवार होने का इंतजार कर रही रानी अमिता सिंह भी पीछे हटने के मूड में नहीं दिखायी दे रही हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने बाकायदा इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि अमेठी में कौन पीछे हटता है।