स्वामी बोले: मौका मिला तो बनूंगा सीएम

swami-prasad-maurya-रायबरेली। मायावती की पार्टी बसपा से निकल कर भाजपा में शामिल हुए नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी बातों से जनता को बता दिया है कि आने वाले समय में बीजेपी की सरकार बनेगी। मौर्या ने बुधवार को कहा कि ताकतवर संगठन के बलबूते भजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी। भाजपा का नेतृत्व करते हुए उन्होंने बयान दिया कि यदि केंद्रीय नेतृत्व ने मौका दिया तो वे जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे।
अपने बेटे उत्कृष्ट मौर्या के निर्वाचन क्षेत्र में आए स्वामी प्रसाद ने बैठक कर लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा भाजपा हर मोर्चे पर मजबूत है। बातचीत के दौरान उनसे पुछा गया की भाजपा में पहले भी कई राज्यों में बिना सीएम उम्मीदवार घोषित किये चुनाव लड़ा है और जीती भी है। इस पर मौर्या का जवाब था उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनाएगी। चुनाव बाद केंद्रीय बोर्ड सीएम तय करेगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जिम्मेदारी दी तो वे सीएम बनने को तैयार हैं। सपा कांग्रेस के गठबंधन को उन्होंने गलत फैसला बताया। कहा की गठबंधन के साथ ही पार्टियों ने हार स्वीकार ली है।