सोने के दामों में आयी गिरावट

goldबिजनेस डेस्क। सोने में 2 दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया है और आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है. विदेशों में कमजोरी और स्थानीय ज्वैलर्स की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में और इस महंगी धातु का भाव आज 175 रुपये की गिरावट के साथ 29,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर पडऩे से चांदी भी 4 दिन की तेजी के बाद 340 रुपये की गिरावट के साथ 41,500 रुपये प्रति किग्रा पर आ गयी. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से कीमती धातुओं की मांग प्रभावित हुई है।