राहुल-अखिलेश बोले: यूपी विकास के रास्ते पर जायेगा

pressलखनऊ। राजधानी में ताज होटल में साझा प्रेस में राहुल गांधी ने कहा कीजिन लोगों ने लाइन में खड़ा कर दिया उसका जवाब दिया जायेगा। यह जो सपा व् कांग्रेस का गठबंधन बना है यह जवाब है। हम आज क्रोध, बाटने की राजनीति का जवाब दे रहे हैं । भाईचारा में सवाल खड़ा करते हैं लोग ।लोग मन बना के बैठे हैं किसको वोट देना है किसे जवाब देना है लोगो को लाइन में खड़े करने वालों को जवाब मिलेगा। इससे यूपी की तरक्की होगी। हमारी अखिलेश से पर्शनल रिलेशनशिप है।
अखिलेश यादव ने कहा की हम दोनों एक दूसरे को जानते है। यह थ्री पी का गठबंधन है। हम 300 से ज्यादा जीत कर आएंगे। हाथ व् साईकिल मिलकर विकास व् खुआशाहलि के पहिये हैं। हम लोग देश और प्रदेश को तरक़्क़ी पे आगे ले जाने का काम करेंगे। प्रेस के सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि 27 साल यूपी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा की अखिलेश अच्छा लड़का है उसे काम नहीं करने दिया जा रहा, मैंने कहा था। हम गुस्से की राजनीति करना चाहते हैं। हम यूपी के युवाओ को एक रास्ता देना चाहते हैं। हम सिमिलार्टि चाहते हैं। हम इसीलिए यह गठबंधन कर रहे हैं।  अखिलेश ने कहा कि यूपी को साथ पसन्द है । काम बोलता है। हम दो दल को प्रदेश का किसान , जवान देख रहा है। भाजपा का घोषणा पत्र में कुछ नहीं सब मेरे घोषणा पत्र की कॉपी है