करेंट एकाउंट से हटी नकदी निकासी सीमा

Mahila Bankबिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए चालू खातों से नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा समाप्त कर दी है। साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए एटीएम से निकासी की सीमा भी 1 फरवरी से समाप्त हो जाएगी। हालांकि, बचत खातों से निकासी की 24 हजार रुपए साप्ताहिक की सीमा अभी बरकरार रखी गई है।
केंद्रीय बैंक ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि अब नोटबंदी से पहले की स्थिति आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है। उसने बताया कि चालू खाते, ओवरड्राफ्ट खाते और कैश क्रेडिट खाते से निकासी पर नोटबंदी के बाद से विभिन्न अधिसूचनाओं द्वारा लागू की गई सीमाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।