सरकार ने पेश किया बजट: 3 लाख तक आय टैक्स फ्री

arun-jaitley-presents-budgetनई दिल्ली। संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली 2017-18 का आम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने मध्य-वर्ग को राहत देते हुए 3 लाख रुपये की इनकम को टैक्स की श्रेणी से बाहर रखा है। वहीं 5 लाख तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं कांग्रेस ने इस बजट को बयानबाजी बताया है। कांग्रेस ने कहा कि बजट को लेकर सरकार से कई उम्मीदें थे लेकिन नाउम्मीदी हाथ लगी है।
—————————–
घटाया गया इनकम टैक्स
-5 लाख तक की आमदनी वाले को 5 फीसदी टैक्स देना होगा।
-3 से 5 लाख तक की आय वालों के लिए आधा टैक्स
-3 लाख तक की आय में कोई टैक्स नहीं
-इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई गई
-1 करोड़ से ज्यादा आय पर 15 फीसदी सरचार्ज जारी रहेगा
-50 लाख से 1 करोड़ की इनकम पर 10 फीसदी सरचार्ज
कैश में 2 हजार तक ही चंदा ले सकेंगी राजनीतिक पार्टियां
– राजनीतिक पार्टियां एक शख्स से 2 हजार रुपये ही चंदा ले सकेंगी। 2 हजार से ज्यादा की रकम चेक से चंदा ले सकेंगी।
-3 लाख से ज्यादा कैश लेने देने डिजिटल होगा।
– 2017-18 में एलएनजी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 4 फीसदी से 2.5 फीसदी की गई
– 50 करोड़ तक सालाना टर्न ओवर वाले को 25 फीसदी टैक्स देना होगा। घाटा 5 फीसदी घटा।
-टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला।
-भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा।