मोदी बोले: आखिर भूकंप आ ही गया

narendra-modi5नई दिल्ली। भारी हंगामे के बीच पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान की जिंदगी बदल रही है। इस दौरान उन्होंने सोमवार को उत्तर भारत में आए भूकंप का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भूकंप के जरिये चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर भूकंप आ ही गया।
पीएम मोदी ने कहा स्कैम से धरती मां भी हिल गई। उन्होंने कहा कि आखिर भूकंप आ ही गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोकतंत्र को हर कोई जानता है। लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश हुई थी। 1975 में देश जेल बन गया था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि आजादी केवल एक परिवार ने दिलाई। यही नहीं, पीएम ने कहा कि कांग्रेस का पंचायत से लेकर संसद तक कब्जा लेकिन इस पार्टी ने गरीबों का जो हक छीना है वो मैं दिलाकर रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस लड़ाई से पीछे हटने वाला नहीं हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम देश के लिए जीने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े के आपत्तिजनक भाषण पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हम कुत्तों वाली परंपरा से नहीं हैं। बता दें कि खडग़े ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि नोटबंदी से कुत्ते को भी दिक्कत हुई। कुत्ते के दर्द को भी नहीं सहा गया। उन्होंने भ्रष्टाचार के मसले पर भी अपना रुख रखा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की शुरुआत नकद से होती है। पीएम ने आगे कहा कि पहले चर्चा होती थी कि देश से कितना गया। अब चर्चा होती है कि मोदी कितना लाया। बहरहाल, मोदी ने कहा कि हमें चुनाव की नहीं, देश की चिंता है।