यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत बाजपेयी से विशेष बातचीत

 

laxmi bjp

योगेश श्रीवास्तव/अमृतांशु मिश्र
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव केन्द्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में हो और चुनावों में बाहर से पर्यवेक्षक बुलाए जाएं। प्रदेशाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने जनसंदेश न्यूज पोर्टल से विशेष बातचीत में कहा कि समाजवादी सरकार का अतीत देखते हुए नहीं लगता कि इसके रहते निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के नाम पर पोलिंगबूथ लूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पुलिस और जिलो में तैनात अधिकारियों के रहते निष्पक्ष चुनाव की बात सोंचना बेमानी होगा। सूबे की पुलिस और नौकरशाही पहले से सत्तारूढ़ दल के एजेंट के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार पंचायत चुनाव पूरी गंभीरता और उपयोगिता से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पंचायत चुनावों में किसी तरह की बेमानी की न सोंचे। भाजपा किसी भी कीमत पर पंचायत चुनावों में कोई धांधली नहीं होने देगी। पंचायत चुनाव में भाजपा जैसे को तैसा वाले फार्मूलें पर चुनाव मैदान में उतरेगी। उत्तर प्रदेश में जब विधानसभा चुनाव को लेकर दो साल से भी कम का समय बचा है। बाकी दलों की अपेक्षाकृत भाजपा की क्या चुनावी तैयारियां है इस बावत किए गए सवाल के जवाब में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डा.बाजपेयी ने कहा कि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी हो गया विपक्ष में बैठी बहुजन समाज पार्टी दोनों मिलकर भी भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला नहीं कर पाएगी। रही बात कांग्रेस की तो लोकसभा चुनाव में दो अंकों में सिमटने के बाद उसे भी अहसास हो गया है कि उसे नंबर एक के लिए बल्कि चौथे नं्र्रबर पर बने रहने के लिए बाकी दलों से कांटे के संघषर््ा से गुजरना होगा। एक सवाल के जवाब में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डा.बाजपेयी ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जो भी नतीजे आए उसकों लेकर यहां के भाजपा कार्यकर्ताओ में कोई हताशा नहीं है। रही बात लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के विधानसभा चुनावों में भाजपा को पर्याप्त सफलता न मिलने की बात तो इन चुनावों को समाजवादी पार्टी ने नहीं बल्कि जिला और पुलिस प्रशासन ने मिलकर लड़ा। इसलिए भाजपा को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को लोकसभा चुनाव के नतीजों को दोहराएगी। चुनाव के दौरान बाहरी लोगों को उम् मीदवार बनाए जाने और पार्टी में व्याप्त असंतोष को लेकर उत्पन्न स्थिति के बावत डा.बाजपेयी ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में जिलों से जो रिपोर्ट आएगी उसी आधार पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे। बाहर से किसी को थोपा नहीं जाएगा। समय-समय पर पार्टी में असंतोष और गुटबाजी को लेकर आरोपों-प्रत्यारोपों के बावत भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डा.बाजपेयी ने कहा कि जहां जीवंतता होगी वहीं आदमी को अपनी बात कहने का हक होगा। भाजपा में जो भी निर्णय या कार्यक्रम होते वो 95 फीसदी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही लिए जाते है। उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि यूपी में इस बार भाजपा ही सरकार बनाएगी। इसको लेकर जनमानस ने भी मन बना लिया है।
सपा सरकार के दो कार्यकाल और बसपा सरकार के कार्यकालों क ो जनता ने देख लिया है। वह किसी धोखे में नहीं आने वाली है। सपा और बसपा को एक-एक बार पूर्ण बहुमत देकर जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में जो भय व्याप्त है उसे देखकर सहस ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसमें इस सरकार का सत्ता से बेदखल करने का कितना उतावलावन है। एक अन्य प्रश्नोत्तर में डा.बाजपेयी ने कहा कि सपा सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों को उठाने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है। जनता को इस बात का भरोसा हो चला है कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी जो उसके मुद्दों को लेकर संघर्ष के रास्ते पर किसी भी हद तक जा सकती है।