फर्जी पुलिस इन्सपेक्टर गिरफ्तार

fake
संवाददाता,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने एक फर्जी पुलिस इन्सपेक्टर को रविवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह वाहनों को रोककर वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र के साथ विभागीय आईडी कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव को टेम्पो चालको एवं सवारियो द्वारा पता चला कि बिथार गांव के पास मीरपुर पचेवरा जाने वाले रास्ते पर एक तीन स्टार वर्दी धारी द्वारा वाहनों को रोककर चेक करने व उनसे रूपया वसूला जा रहा है। थानाध्यक्ष तत्काल अपने सहयोगियों के साथ उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर मय हमराही कर्मचारी कें साथ मीरपुर पचेवरा जाने वाले रास्तेे पहुॅचे तो वहां एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक की वर्दी धारण किये वहां से आने जाने वाले वाहनो को रोकने का इशारा कर रहा था। थाना प्रभारी उसके नजदीक पहुॅचकर उसके बारे में व चेंिकग का कारण पूछने पर उसने अपने को थाना कार्बी जनपद चित्रकूट में तैनात बताया जब उक्त व्यक्ति से थाना कार्बी का सीयूजी नम्बर व पीएनओ नम्बर व विभाग से सम्बन्धित सामान्य जानकारी के बारे में पूछा गया तो बेरोजगार हूॅ बताकर मांफी मागने लगा। सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम विकास उपाध्याय पुत्र मंगला प्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ बताया। उसके पास खडी बुलेट मोटर साईकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो नहीं दिखाया बुलेट पर बधे बैग को चेक किया गया तो उसमें से उप्र विकास प्राधिकरण लखनऊ का फर्जी नियुक्ति पत्र मिला । तलाशी के दौरान पैन्ट की जेब से एक पर्स जिसमें यूपी पुलिस का बिना भरा हुआ कार्ड एवं 1640 रूपये बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति को मौके पर ही वर्दी उतरवाकर बैग में रखे कत्र्ता पैजामा पहनवाया गया।