मर्जर के बाद बढ़ेगा एसबीआई का कद

sbi_बिजनेस डेस्क। केन्द्र सरकार ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ 5 सहायक बैंकों के मर्जर का ऐलान कर दिया है. इस फैसले के साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुनिया के 50 बड़े बैंकों की सूची में पहुंच जाएगा. वहीं देश में कुल बैंकिंग कारोबार का लगभग 25 फीसदी हिस्से पर एसबीआई की पकड़ बन जाएगी. इन पांच बैंकों का हुआ मर्जर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद,. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर,. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और. स्टेट बैंक ऑफ ट्रैवेनकोर. एसबीआई के मुताबिक इस मर्जर के साथ उसकी कुल संपत्ति (ऐसेट) में 36 फीसदी का इजाफा होगा. अनुमान के मुताबिक मर्जर के बाद एसबीआई का कद और बढ़ जायेगा।