याकूब के समर्थन में आये पूर्व जज, राजनेता और सितारे

yakub1
नई दिल्ली। सांसद ओवैसी और सलमान खान के याकूब के पक्ष में बयान देने के बाद पूरे राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचाने के बाद अब देश के प्रमुख लोगों ने भी याकूब का समर्थन किया है। देश के 40 प्रतिष्ठित नागरिकों ने 1993 के बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने का विरोध किया है। सभी ने उस नई दया याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से याकूब की फांसी पर रोक लगाने की मांग की गई है।
याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में राजनेता, पूर्व न्यायाधीश, सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल है। जिन लोगों ने याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, उनमें मशहूर वकील राम जेठमलानी, वरिष्ठ वकील और पूर्व मंत्री प्रशांत भूषण, वरिष्ठ पत्रकार एन.राम, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर,सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, प्रकाश करात, वृंदा करात, फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन,फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, मशहूर अभिनेता नसरूद्दीन शाह शामिल है।