यूपी की नदियों का जलस्तर बढ़ा साथ ही बढ़ी समस्याएं

ald ganga
लखनऊ। जुलाई माह के इन दिनों के बीच भले ही राजधानी लखनऊ में मानसूनी बारिश का असर उतना खास नहीं दिख रहा हो, लेकिन इसके विपरीत उत्तराखंड व मध्य प्रदेश आदि पड़ोसी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से यूपी की कई परंपरागत नदियों का जलस्तर लगातान बढऩे लगा है। बताते चलें कि अभी हाल-फिलहाल ही राजधानी के कुडिय़ा घाट पर बने बांध पर बारिश का पानी रोके जाने की वजह से यहां के फैजुल्लागंज व आसपास के क्षेत्रों में कई दिनों तक भयंकर जलभराव हो गया था जिससे वहां के नागरिकों को सिर छिपाने के लिए अपना घर छोड़कर जहां-तहां शरण लेनी पड़ी। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का तो यह भी कहना है कि पड़ोसी राज्यों में होने वाली भारी बारिश की वजह से ही प्रदेश के नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों पहले गोमती नदी जो एक नाले की तरह दिख रही थी, उसमें पानी का जलस्तर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। लखीमपुर खीरी में घाघरा और मोहाना में नदियां उफान पर हैं। आलम यह है कि मोहाना नदी ने उस क्षेत्र के कई स पर्क मार्गों का काट दिया है। ऐसे में नदियों के जबरदस्त बहाव की वजह से होने वाले कटान के डर से लोग आनन-फानन में अपना-अपना घर ही उजाडऩे पर मजबूर हैं। फर्रूखाबाद में गंगा के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। वहीं रामगंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। शमसाबाद क्षेत्र में कटान होने से वहां के ग्रामीणों के भय का माहौल बना हुआ है। कानपुर में गंगा का जलस्तर स्थिर है जबकि कन्नौज में वृद्धि देखी जा रही है। हमीरपुर में यमुना नदी का जलस्तर 29 सेमी मीटर तक बढ़ा है। फतेहपुर में यमुना में सात सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हरदोई में भी गंगा 20 सेंटीमीटर बढ़ गई है। बनारस में गंगा के जलस्तर में बीते दो दिनों के भीतर तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। नतीजतन, वहां गंगा किनारे बसे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हंै। मीरजापुर में गंगा का जलस्तर प्रति घंटा चार सेंटीमीटर की गति से बढ़ रहा है। इलाहाबाद में गंगा का जलस्तर शनिवार को कई सेंटीमीटर तक बढ़ गया है। गाजीपुर में भी आज से प्रति घंटे एक सेंटीमीटर का बढ़ाव होने लगा हालांकि बलिया में गंगा व घाघरा के तेवर थोड़े नरम दिख रहे हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल की सभी नदियां घटाव पर हैं। यानि कुलमिलाकर भले ही यूपी में इस जुलाई महीने के इन दिनों के बीच मानसूनी बारिश की स्थिति उतनी अच्छी नहीं रही हो, मगर उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व अन्य तराई व पहाड़ी इलाकों में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से प्रदेश में गंगा, यमुना, घाघरा, गोमती आदि सभी छोटी-बड़ी नदियां बारिश की पानी से लबालब भर गयी हैं और इनके जलस्तर में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है जिससे सिंचाई विभाग के साथ-साथ खासकर इन नदियों के आसपास वाले क्षेत्रों में निवासित करने वाले लोगों की समस्याएं बढ़ती हुई दिख रही हैं।