बोले योगी: पता है यूपी में क्या बीमारियां हैं

yogi-लखनऊ। हमारे सामने आने वाली चुनौतियां बहुत हैं, हम चुनौतियों का सामना करेंगे, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करेंगे। मेरे प्रधानमंत्री और जनता ने मुझे यूपी सौंपा है। यह बात राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू हुए तीन दिवसीय योग शिविर के पहले दिन बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही। उन्होंने कहा कि यूपी की बीमारियों के बारे में मुझे पता है। उन्होंने कहा कि पीएम और जनता ने यूपी की जिम्मेदारी दी। कहा-योग महोत्सव में शामिल होना सौभाग्य है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम से काफी सकारात्मक चीजें सीखीं, चुनौतियों का सामान करेंगे। मेरे प्रधानमंत्री ने मुझे यूपी सौंपा, योग के कार्यक्रम से मुझे खुशी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी की बीमारियों के बारे में मुझे पता है। बड़े फैसले लेने में नहीं हिचकेंगे। इससे पहले वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सात दिनों में योगी ने दिखा दिया कि सीएम कैसा होना चाहिए। भारत के इतिहास में पहली बार कोई योगी सीएम बना है। उन्होंने कहा कि योगी के साथ मिलकर यूपी के विकास में काम करेंगे। यूपी की प्रजा योगी, यूपी का राजा भी योगी। यह बातें राजधानी में योग गुरु बाबा रामदेव ने कही। बाबा रामदेव ने बुधवार को यहां तीन दिवसीय योग महोत्सव की शुरुआत की। योग महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक ने किया। यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी भी योग महोत्सव में मौजूद थे। आचार्य भारत भूषण ने कहा कि योगी को बिगड़े हुए प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है।
बाबा रामदेव ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि एक योगी मुख्यमंत्री बना है। उन्होंने कहा कि योगी के साथ मिलकर यूपी के विकास में काम करेंगे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लागू करेंगे। हम योग को शिक्षा का अंग बनाएंगे। इस मौके पर कई मंत्री आदि मौजूद रहे। योग महोत्सव के पहले दिन वैज्ञानिक चिकित्सा पर चर्चा हुई।