याकूब की दया याचिका आज फिर सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

supreem court
नई दिल्ली। मुंबई हमले के गुनहगार याकूब मेमन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। मेमन ने डेथ वारंट को चुनौती दी है, जिसमें उसने 30 जुलाई को दी जाने वाली फांसी टालने की मांग की है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को मेमन की क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया था। याकूब पर रहम के लिए करीब तीन सौ लोगों ने राष्ट्रपति को अर्जी दी है।
याकूब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास भी नए सिरे से दया याचिका भेजी थी। राज्यपाल विद्यासागर राव भी याचिका पर फैसला ले सकते हैं। 1993 के सीरियल बम धमाके में 257 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में टाडा कोर्ट ने 2007 में ही याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाई थी। राष्ट्रपति पहले ही उसकी दया याचिका को खारिज कर चुके हैं।