महिलाओं पर जुल्मों की दास्तां है काला सच द ब्लैक ट्रुथ फिल्म

black truth
लखनऊ। गोमती नगर स्थित एक सभागार में आने वाली फिल्म काला सच-द् ब्लैक ट्रुथ का म्यूजिक, पोस्टर व ट्रेलर लांच किया गया। इस अवसर पर लखनउ के फिल्म डायरेक्टर मंयक पी. श्रीवास्तव, म्यूजिक डायरेक्टर अब्राहम कुमार व ब्रजेश श्रीवास्तव और वैद्य आईसीएस, लखनऊ की ओर से डॉ. पी.एम त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि डायन के नाम पर किसी बेगुनाह औरत को सैकड़ों हजारों गांव वालों के सामने निर्वस्त्र कर उसकी नाक, कान, जीभ काटकर, उसका सिर मुडा कर, चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाना, फिर उसके साथ सारे गांव वालों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर, उसे पत्थरों, डंडों से मार-मार कर खत्म कर देना। किसी औरत पर इससे अधिक क्रूर नृषंस और अमानवीय अत्याचार और क्या होगा।
इसी काले सच को उजागर कर रहे हैं लखनऊ के डायरेक्टर मयंक पी. श्रीवास्तव समाज की इसी कुप्रथा के उन्मूलन के प्रयास में उनका खुलकर साथ दे रहा है वैद्य आईसीएस, लखनऊ। म्यूजिक लांच व टेलर लांच को मुंबई व दिल्ली की बजाय लखनऊ में करने की सोची। फिल्म के संगीत निर्देशक अब्राहम कुमार ने फिल्म के संगीत के बारे मे बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में दर्षकों को बहुत दिनों बाद लोरी सुनने को मिलेगी, जो दिल को छुने वाली है, जिसको प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 7 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज हो रही है।