योगी उवाच: मिलकर काम करे सत्ता और विपक्ष

yogi 1लखनऊ। सत्ता और विपक्ष को साथ मिलकर काम करना होगा, हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में अपने पहले संबोधन में कही। इस दौरान योगी आदित्यनाथ विधानसभा के नेता भी चुने गए। योगी बोले कि ह्रदय नारायण दीक्षित के लेखन से काफी प्रभावित हैं। योगी ने विपक्ष से अपील की कि जिस तरह विधानसभा के अध्यक्ष पद पर हृदयनारायण दीक्षित का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ है, ठीक उसी तरह प्रदेश के विकास के लिए सभी पार्टियां सदन के अंदर मिलकर काम करें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान भले ही पार्टियों के बीच चुनावी मंचों से एक-दूसरे पर प्रहार किए गए हों लेकिन सदन में सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष के विधायकों के प्रति कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। इससे पहले हृदयनारायण दीक्षित को सर्वसम्मति से विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया। इस अवसर पर आदित्यनाथ ने दीक्षित के लेखन की सराहना की और उसे प्रेरणादायक बताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग चुनाव लड़कर आते हैं। चुनावी मंचों पर हम लोग एक-दूसरे पर अनेक प्रकार से प्रहार करते हैं, लेकिन सदन इस प्रकार की बातों से दूर रहकर यूपी की 22 करोड़ जनता के बारे में सोच सके।
सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर कार्य कर सकें, जिस लक्ष्य के लिए जनता ने हमें चुना है हम वो पूरा कर सकें, इस दिशा में मैं ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि विपक्ष के साथ कोई भेदभाव न होने पाए, मेरी सरकार इस दृष्टि से काम करेगी।