संसद में आतंकी हमले की गूंज, दोनों सदनों में हंगामा

parliyament
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र दूसरे सप्ताह की शुरुआत भी विपक्ष के हंगामे से शुरू हुई। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर ललित मोदी प्रकरण, व्यापमं घोटाला मामले एवं अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के चलते लोकसभा को स्थगित कर दिया गया। सरकार आज सदन में गुरदासपुर आतंकी हमले को लेकर बयान देगी। वहीं राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
काली पट्टी बांध कर सदन में नहीं आने और तख्तियां, पर्चे नहीं दिखाने की लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की चेतावनी के बावजूद कांग्रेस सदस्य आज भी सदन में अपनी बांह पर काली पट्टी लगाकर आए और नारे लिखी तख्तियां दिखाईं। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें आईपीएल पर एन के प्रेमचंद्रन, मल्लिकार्जुन खडगे, वीरप्पा मोइली, पी करूणाकरण आदि के नोटिस प्राप्त हुए हैं। व्यापमं मामले पर मोहम्मद सलीम, एम बी राजेश एवं अन्य के नोटिस मिले हैं। इसके अलावा साम्प्रदायिक हिंसा पर अधीर रंजन चौधरी के अलावा तेलंगाना में पृथक उच्च न्यायालय स्थापित करने का नोटिस भी प्राप्त हुआ है।