आतंकियों का साफ्ट टारगेट रहा है यूपी

terrorism
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बाद अब सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आतंकवादी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को निशाना बना सकते हैं। इसको देखते हुए यूपी में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मथुरा, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में चौकसी बढ़ा दी गई है। मालूम होकि यूपी हमेशा से आतंकियों का साफ्ट टारगेट रहा है और गाहे बगाहे घटनाओं को अंजाम तक पहुंचा देते हैं।
यूपी में शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पश्चिमी यूपी और आसपास के राज्यों से गंगाजल लाने के लिए हरिद्वार जाते हैं। पंजाब में आतंक के दौर में यह इलाका आतंकियों की गतिविधि का बड़ा केंद्र रहा है। साथ ही बीते कुछ वर्षों में खालिस्तान के आतंकियों की गतिविधियां नेपाल बॉर्डर से लगे यूपी के तराई इलाकों में देखने को मिली हैं। पिछले एक दशक के दौरान यूपी में दो बड़े आतंकी हमले रामपुर के सीआरपीएफ कैंप और अयोध्या में रामजन्म भूमि पर हो चुके हैं। ऐसे में पंजाब में हमले के बाद यूपी को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। आने वाले त्योहारों के समय यह संगठन बड़े पैमाने पर गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह खतरा वैसे तो पूरे देश में मंडरा रहा है, लेकिन दंगों की आग में आए दिन झुलसने वाला यूपी ऐसे तत्वों के खास निशाने पर है।