गब्बर ने जड़ा शतक: श्रीलंका पस्त

खेल डेस्क। 2 टेस्ट मैच हारने के बाद तीसरे टेस्ट में भी मेजबान श्रीलंका की टीम भारत के सामने कुछ फीकी दिख रही थी। 188 रन तक श्रीलंका की टीम कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाई थी और मैच से पहले दिन ही बाहर होती दिख रही थी। हालांकि बाद में लंका को वापसी का मौक मिल गया। इस सीरीज के पहले मैच में 190 रन जड़ चुके शिखर धवन ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मे भी शतक जड़ दिया। धवन का टेस्ट क्रिकेट मे यह छठा शतक था। गब्बर का श्रीलंका में यह कुल तीसरा टेस्ट शतक है। अब वह श्रीलंका में शतक जडऩे के मामले में पुजारा और वीरेंद्र सहवाग के बराबर आ चुके हैं। धवन 119 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने इस मैच में भी फिफ्टी जडक़र टेस्ट क्रिकेट में लगातार 7 फिफ्टी जडऩे का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस बल्लेबाज ने अपनी पिछली 7 टेस्ट पारियों में 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसा करने वाले राहुल दुनिया के छठे और भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह 85 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की टीम इस मैच से बाहर होती दिख रही थी। लंच के बाद युवा स्पिन गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा ने सबसे पहले राहुल और फिर शिखर धवन को आउट किया।
भारत के पहले दिन गिरे 6 विकेट में से आधे विकेट मलिंदा के नाम रहे। मलिंदा के इस प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका इस टेस्ट में वापसी कर पाया है। एक बार जब पुष्पकुमारा ने भारतीय बैटिंग लाइनअप में सेंध लगाई, तो फिर इस युवा गेंदबाज ने भी दूसरे छोर से अपनी टीम को सफलता दिलाकर भारत की रनगति पर अंकुश लगाने का काम किया। संदाकन ने कोहली और पुजारा जैसे बड़े विकेट अपने नाम किए।