समस्याओं को लेकर किसानों का भारी जमावड़ा

kisan
लखनऊ। बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिलने और कर्ज से बेहाल हो चुके किसानों ने अब अपनी आवाज राज्य सरकार के कानों तक पहुंचाने लखनऊ कूच कर लिया हैं। आज लखनऊ में प्रदेश भर के किसान एकत्र हो रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन द्वारा 27 जुलाई को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल किसान महापंचायत की घोषणा की गयी है। किसानों का इरादा डालीबाग के गन्ना संस्थान प्रांगण में गन्ना आयुक्त के घेराव का है।
गौरतलब हैं कि कुछ दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के चौधरी राकेश टिकैत ने एलान किया था कि 27 जुलाई को लखनऊ में राज्य के किसानों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए धरना होगा। आज धरने के लिए प्रदेश भर से किसानों का जमावड़ा राजधानी में लगना शुरू हो गया हैं और कल रात से ही गन्ना आयुक्त कार्यालय के आसपास किसान दिखने लगे थे। कार्यालय परिसर को झंडा बैनर से पाट दिया गया है। इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी शामिल होने आ रहे हैं।